17th December 2022

By: Business Team

इस हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना?

सोने की कीमतों में इस हफ्ते आई मामूली गिरावट.

इस सप्ताह गोल्ड का भाव 54 हजार रुपये के आंकड़े से नीचे आ गया.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतें 53,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं

पिछले सप्ताह गोल्ड की कीमतें 53,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं.

पिछले सप्ताह के रेट के अनुसार, इस हफ्ते सोना सिर्फ 75 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है.

24 कैरेट वाले सोने का दाम 16 दिसंबर को अधिकतम 53,998 रहा. 

इस सप्ताह सोने की कीमतें सबसे अधिक महंगी बुधवार को हुई थीं, भाव 54,462 रुपये हुआ था.

शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 54 हजार के आंकड़े से नीचे गिरकर 53,885 रुपये पर आ गईं.

सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर GST अलग से देना होता है.