इस हफ्ते सोना कितना महंगा, कितना सस्ता?
शुक्रवार को सोने की कीमतें 53,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं.
पिछले हफ्ते 2 दिसंबर 2022 को गोल्ड का रेट 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
मंगलवार को सबसे सस्ता रहा सोने का भाव 53,461 रुपये पर हुआ क्लोज.
पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते 303 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना.
मंगलवार के भाव को देखें तो पिछले हफ्ते के मुकाबले कीमतें 150 रुपये सस्ती हुई थीं.
24 कैरेट वाले सोने का दाम 9 दिसंबर को अधिकतम 53,937 रुपये रहा.
सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है.
इस साल मार्च के महीने में सोने की कीमतें 54,330 रुपये पर थीं.
54,330 रुपये प्रति 10 ग्राम इस साल की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है.