Gold Rate: 7 दिन में 1000 रुपये सस्ता हुआ सोना, आज इतना है 10 ग्राम का रेट

26 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

सोने की कीमतों (Gold Rates) बीते कुछ समय से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

मार्च महीने में गोल्ड का रेट जहां अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा है, तो वहीं दूसरी ओर ये हाई से फिसला भी है.

अगर बीते 7 दिनों की बात करें, तो इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई है और ये करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है.

हालांकि, बुधवार को Gold Price में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और MCX पर 166 रुपये चढ़कर 87,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

वहीं सात कारोबारी दिन पहले की तुलना में ये काफी सस्ता हो गया है. 18 मार्च को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 88,726 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो पिछले सात दिनों में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 1006 रुपये सस्ता हो गया है.

घरेलू मार्केट में देखें, तो  IBJA की वेबासाइट बीते 18 मार्च को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 88,354 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

वहीं बुधवार 26 मार्च को खबर लिखे जाने तक 24 Karat Gold 87,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी 554 रुपये सस्ता हुआ है.

अन्य क्वालिटी के गोल्ड का रेट देखें, तो 22 कैरेट (85,690 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट (78,140 रुपये/10 ग्राम) है.