Gold Rate: सोना हुआ सस्ता, अचानक इतना घट गया 24 कैरेट का भाव

02 Sep 2024

By: Business Team

सोने की कीमतों (Gold Rate) में सितंबर महीने के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट आई है.

मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश होने के बाद जुलाई में इसका भाव तेजी से गिरा था, लेकिन अगस्त में इसमें फिर तेजी देखने को मिली थी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर की समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 71,611 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो सोमवार को 71,426 रुपये पर पहुंच गया.

घरेलू मार्केट में भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन Yellow Metal सस्ता हुआ है और इसका भाव 72,000 रुपये के नीचे आ गया है.

IBJA के वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का दाम 29 अगस्त को 72,001 रुपये और 30 अगस्त को ये 71,960 रुपये पर था और सोमवार को ये 71440 रुपये प्बरति 10 ग्राम रह गया. 

22 कैरेट गोल्ड की कीमत (Gold Price) 69,720 रुपये प्रति 10 ग्राम, तो 20 कैरेट की 63,580 रुपये पर आ गया.

घरेलू मार्केट में ये कीमतें गोल्ड ज्वैलरी पर लगने वाले 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं और ये जुड़ने से दाम बदल जाते हैं.

केंद्र सरकार की ओर से बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  Gold-Silver पर कस्टम ड्यूटी 15% से 6% करने का ऐलान किया था. 

इसके बाद सोने की कीमत में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी और 10 ग्राम का भाव 67,000 रुपये के आस-पास पहुंच गया था.