Gold ज्वेलरी बेचती है कंपनी... शेयर 2 दिन से मचा रहा गदर, आज फिर अपर सर्किट

25 July 2024

By: Business Team

सोने के दाम (Gold Rate) लगातार घट रहे हैं. गुरुवार को इसमें फिर गिरावट आई.

Budget में वित्त मंत्री ने सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया, तो इसका भाव भरभराकर टूटा.

बजट पेश होने से एक दिन पहले 22 जुलाई को Gold Price 72,000 के करीब था, लेकिन गुरुवार को ये 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

इस हिसाब से देखें तो महज 3 दिनों के भीतर ही Gold Rate 5000 रुपये तक घट चुका है.

एक ओर जहां सोने का भाव कम हो रहा है, तो वहीं गोल्ड ज्वेलरी बेचने वाली कंपनी पीसी ज्वैलर्स का शेयर रॉकेट बना हुआ है.

PC Jewellers Share में बीते कारोबारी दिन जोरदार उछाल आया था और इसमें अपर सर्किट लगा था.

ये स्टॉक बुधवार को 4.99 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 77.84 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.

वहीं गुरुवार को पीसी ज्वेलर्स के शेयर ने फिर रफ्तार पकड़ी और 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और ये 81.73 रुपये पर क्लोज हुआ.

कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद से उछाल मारते हुए 80.90 रुपये पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनट में ये 5% उछल गया.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.