2024 में लोगों ने जमकर खरीदा Gold, महंगाई का भी असर नहीं!  

06 Feb 2025

By: Business Team

बीते साल 2024 में भारतीयों ने जमकर सोने (Gold) की खरीदारी की है और डिमांड में जबरदस्त इजाफा हुआ.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने बीते सात सोने की खपत के आंकड़े शेयर कर बताया है कि 10 साल बात भारत में इतनी डिमांड देखने को मिली है.  

WGC के मुताबिक, देश में 2024 में सालाना आधार पर Gold Demand 5 फीसदी बढ़कर 802.8 टन हो गई.

साल 2015 के बाद ये पहली बार है, जबकि देश में सोने की खपत 800 टन से ज्यादा दर्ज की गई है.

काउंसिल के मुताबिक, जहां Gold Price में 27% की उछाल आई, तो इसके बावजूद सोने की खपत 761 टन से बढ़कर 802.8 टन हो गई.

इस बीच बता दें कि बीते साल पेश हुए केंद्रीय बजट (Union Budget) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक ऐलान के बाद सोना भरभराकर टूटा था.

जी हां, वित्त मंत्री ने Gold Custom Duty को 15% से घटाकर 6% किया था और इसके बाद सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी.

सोना सस्ता होने पर इसकी जमकर खरीदारी हुई, लेकिन फिर जब दाम बढ़ने लगे तो भी लोगों ने त्योहारी और शादियों के सीजन में खूब सोना खरीदा. इसके बाद सोने की कीमतें आसमान पर पहुंचने पर भी खरीदारी कम नहीं हुई.

फिलहाल की बात करें, तो सोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है और बुधवार को MCX पर 84,894, तो घरेलू मार्केट में इसका दाम 84,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

World Gold Counsil की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 2025 में भी गोल्ड की खपत 700-800 टन के बीच रहने का अनुमान है.