बस 2 दिन बाकी, क्या अक्षय तृतीया तक और सस्ता हो जाएगा सोना? अभी ये है भाव

08 May 2024

BY: Business Team

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व आने वाला है और इसमें बस दो दिन बाकी हैं.

10 मई 2024 को देशभर में ये पर्व मानाया जाएगा और इसे लेकर ज्वेलरी मार्केट में रौनक बढ़ गई है.

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना (Gold Buying) एक परंपरा सी बन गई है और इसे बेहद शुभ माना जाता है.

बीते अप्रैल महीने में अचानक से Gold Price जोरदार बढ़त के साथ 74000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए थे.

लेकिन पिछले हफ्ते से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है और 16 अप्रैल के अपने हाई से ये करीब 3000 रुपये तक सस्ता हो चुका है.

MCX पर Gold की कीमत इस दौरान 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर अब 71,035 रुपये तक पहुंच चुकी है.

गोल्ड प्राइस में जारी गिरावट के चलते लोगों को अक्षय तृतीया तक इसके दाम में और भी गिरावट आने की उम्मीद है.

हालांकि, बीते साल 2023 के मुकाबले इस साल अक्षय तृतीया पर्व पर सोने की खरीदारी के लिए लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.     

बीते साल इस पर्व पर सोना लगभग 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था, लेकिन इस बार ये करीब 10,000 रुपये से ज्यादा महंगा चल रहा है.