Gold Rate: जन्माष्टमी पर सोना सस्ता या महंगा? चेक करें 10 ग्राम के रेट

26 Aug 2024

By: Business Team

सोने की कीमत (Gold Rate) में बीते दो महीनों में बड़ा चेंज देखने को मिला है. ये हाई पर पहुंचकर फिसला और फिर से चढ़ा है.

अगर बात करें सोमवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) पर सोने के भाव की, तो इसमें इजाफा देखने को मिला है.

MCX पर 4 अक्टूबर की समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 403 रुपये की बढ़त के साथ 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

दिन के कारोबार के दौरान Gold Price 71,755 रुपये के दिन के निचले और 72,239 रुपये के हाई तक पहुंचा था.

वहीं घरेलू मार्केट की बात करें तो IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन 23 अगस्त की तुलना में सोने की चमक बढ़ी है.

बीते शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड 71,424 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो सोमवार को 72040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 70,310 रुपये और 20 कैरेट गोल्ड का भाव 64,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सोने का ये भाव 3 फीसदी जीएसटी (GST) और मेकिंग चार्ज के बिना है, इसे जोड़कर इसका भाव बढ़ जाता है.

बता दें कि जुलाई महीने में 74638 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचने के बाद Gold Rate 67000 रुपये के आस-पास तक टूटा था.