अचानक 700 रुपये सस्ता हुआ सोना, दिल्ली में 10 ग्राम का ये नया रेट

06 Jan 2025

By: Business Team

एक ओर जहां सोमवार को शेयर बाजार क्रैश (Stock Market Crash) हुआ, तो सोने का भाव (Gold Rates) भी टूटा.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price In Delhi) 700 रुपये घट गई.  

पीटीआई के मुताबिक, गोल्ड प्राइस में अचानक आई इस बड़ी गिरावट के बाद दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम गिरकर 79,000 रुपये रह गया.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 999 शुद्धता वाली पीली धातु दिनभर के कारोबार के बाद 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

एमसीएक्स (MCX) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले Gold की कीमत 247 रुपये घटकर 77,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

IBJA की वेबसाइट पर देखें तो 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस बीते शुक्रवार के 77,504 रुपये से घटकर 77160 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

बता दें कि इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए प्राइस मेकिंग चार्ज और बिना GST के होते हैं.

जहां एक ओर सोने की कीमत में कमी आई है, तो वहीं सोमवार को चांदी की कीमत (Silver Price) 300 रुपये बढ़ गया है.

ताजा बढ़ोतरी के बाद एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 90,700 रुपये हो गया है, जो बीते शुक्रवार को 90,400 रुपये प्रति किलो था.