22 Nov 2024
By: Business Team
सोने की कीमतों (Gold Rates) में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते दिनों भाव गिरा था, तो अब ये फिर उछल रहा है.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत में फिर उछाल देखने को मिला है.
एमसीएक्स (MCX) पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले गोल्ड की कीमत में 752 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है.
इस तेजी के साथ अब ये 77,445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, बीते तीन दिनों से Gold Price लगातार बढ़ रहे हैं.
बीते 15 नवंबर को इसका दाम गिरकर 73,946 रुपये पर आ गया था, तब से ये 3,499 रुपये महंगा हो गया है.
अगर घरेलू मार्केट में गोल्ड रेट में बदलाव देखें, तो यहां भी दाम बढ़ा है और 10 ग्राम 24 कैरेट Gold 77,790 रुपये का हो गया है.
22 कैरेट गोल्ड (75,920 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट गोल्ड (69,230 रुपये/10 ग्राम) और 18 कैरेट गोल्ड (63,010 रुपये/10 ग्राम) हो गया है.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, एक दिन में ही 24 कैरेट सोना 858 रुपये महंगा हो गया है.
बता दें कि IBJA की वेबसाइट पर ये दाम जीएसटी (GST) और मेकिंग चार्ज से अलग होते हैं.