24 Oct 2024
By: Business Team
भारत में सोने की कीमत (Gold Rate) लगातार छलांग लगा रहा है, तो वहीं चांदी की कीमत (Silver Rate) में भी तूफानी तेजी जारी है.
चांदी 1 लाख रुपये किलो के अपने हाई लेवल को छू चुकी है, तो घरेलू मार्केट में सोना भी 80000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर चुका है.
लखटकिया हुई Silver की कीमत अभी भी लगातार बढ़ रही है और इसमें निवेश करने वालों की चांदी हो गई है.
बीते एक साल में चांदी की कीमत में आए उछाल पर गौर करें, तो ये 10-20 नहीं, बल्कि 30000 रुपये प्रति किलो से तक महंगी हो गई है.
वहीं बीते 6 महीने में तो इसकी कीमत में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ही सोना भी लगातार अपनी चमक बढ़ा रहा है.
बीते साल अक्टूबर 2023 के तीसरे हफ्ते में चांदी का दाम 72000 रुपये प्रति किलो था, जो कि गुरुवार 24 अक्टूबर को 1,00,081 रुपये पर था.
MCX पर पिछले 10 दिनों में चांदी में आई तेजी पर गौर करें, तो 14 अक्टूबर को ये 90,736 रुपये प्रति किलो थी और अब तक इसमें 9345 रुपये का उछाल आया है.
चांदी के दाम में बढ़ोतरी के कारणों पर गौर करें, तो वैश्विक भू-राजनीतिक हालातों के साथ ही इंडस्ट्रियल डिमांड में इजाफे के चलते इसके भाव चढ़े हैं.
इसके साथ ही Gold Rate में लगातार जारी बढ़ोतरी का सपोर्ट भी Silver Price में इजाफे की वजह बन रहा है.
गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने का भाव (Gold Price On MCX) भी तेजी के साथ 77,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.