Gold Rate Today: अचानक इतना सस्ता हो गया सोना, हफ्ते के पहले दिन ही गिरावट

30 Sep 2024

By: Business Team

सोने की कीमतों (Gold Rates) में सितंबर महीने में खासी तेजी देखने को मिली और ये फिर से अपने हाई लेवल पर पहुंचता दिखा.

गौरतलब है कि 23 जुलाई को जब मोदी 3.0 का पहला आम बजट (Budget 2024) में सोने-चांदी से कस्टम ड्यूटी घटाई गई, तो सोना गिरा था.

Gold Price कुछ ही दिनों में कम होकर 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास तक आ गया था.

लेकिन, सितंबर महीने में Yellow Metal यानी सोने ने फिर रफ्तार पकड़ी और 75,000 के पार पहुंच गया.

हालांकि, सितंबर के आखिरी दिन सोने का भाव (Gold Price Fall) कम हुआ और ये MCX पर 200 रुपये से ज्यादा टूटा.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को 5 दिसंबर को समाप्त होने वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव गिरकर 75,474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

इस हिसाब से बीते कारोबारी दिन मतलब बीते शुक्रवार की तुलना में गोल्ड प्राइस 244 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ है.

घरेलू मार्केट में Gold की कीमतों में बदलाव देखें, तो 24 कैरेट गोल्ड 75,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

इस हिसाब से देखें तो IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, हफ्ते के पहले दिन 24 कैरेट सोने की कीमत में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.