30 May 2024
By: Business Team
मई महीने की शुरुआत से ही सोने और चांदी के दाम (Gold-Silver) में तेजी जोरदार सिलसिला देखने को मिला.
हालांकि, बीते कुछ दिनों में सोने का भाव (Gold Rate) तो अपने हाई लेवल से काफी गिर चुका है और 75000 के नजदीक पहुंचने के बाद 71,984 रुपये पर आ गया है.
लेकिन, दूसरी ओर चांदी की कीमत (Silver Price) अभी भी हर रोज नए मुकाम पर पहुंचती जा रही है.
चांदी के दाम में जिस तेजी से उछाल आता जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इसका भाव 1 लाख रुपये का स्तर छू लेगा.
एमसीएक्स (MCX) के मुताबिक, बुधवार को चांदी का दाम कारोबार के दौरान 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
ये आंकड़ा इसका लाइफटाइम हाई लेवल है और एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई कि यही रफ्तार जारी रही, तो बहुत जल्द चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम की हो सकती है.
Silver की चमक बीते महीने भर में बेहद तेजी के साथ बढ़ी है और 30 दिनों में इसकी कीमत में 15,642 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.
पिछले महीने के आखिरी दिन यानी 30 अप्रैल को एक किलो चांदी की कीमत 80,851 रुपये था, जो अब 96,493 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
वहीं दूसरी ओर सोने के दाम की बात करें, तो Gold Price 20 मई को 74,696 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 29 मई को ये 71,984 रुपये पर आ गए.