17 Nov 2024
By: Business Team
सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. इटरनेशनल मार्केट से लेकर घरेलू बाजारों तक में Gold Rates घटे हैं.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद Dollar में आई मजबूती के बीच सोना जमकर टूटा है.
अगर ताजा भाव की बात करें, तो भारत में सोना (Gold In India), यूएई, ओमान, कतर और सिंगापुर से भी सस्ता बिक रहा है.
MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 73,946 रुपये का है, तो घरेलू मार्केट में इसकी कीमत IBJA के मुताबिक, 73,740 रुपये है.
जबकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 24 कैरेट सोने की बात करें, तो 1 ग्राम की कीमत 331.50 AED है, जो भारतीय रुपयों में 7624.39 रुपये होती है. 10 ग्राम 76,240 रुपये का है.
बात कतर की करें, तो इस देश में फिलहाल 1 ग्राम 24 Karat सोना 329.50 QAR यानी 7612.71 रुपये का है और 10 ग्राम 76120 रुपये का बिक रहा.
ओमान में गोल्ड प्राइस देखें तो ये 34.55 ओमानी रियाल प्रति ग्राम चल रहा है और भारतीय रुपये में ये 7590.43 रुपये होता है. यानी 75900 रुपये का 10 ग्राम.
Singapore में 1 ग्राम सोने का भाव 122 सिंगापुर डॉलर है यानी करीह 7671.48 रुपये, ऐसे में यहां भी गोल्ड भारत से महंगा बिक रहा है.
मोदी 3.0 के पहले बजट में जब सोने-चांदी से कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया था, तब जुलाई के अंत में भी सोना बुरी तरह टूटा था.