23 May 2024
By Business Team
पिछले दो दिन से गोल्ड और सिल्वर के रेट (Gold-Silver) में गिरावट देखी जा रही है. आज भी इसके दाम घटे हैं.
यह गिरावट ऐसे समय में हो रही है जब चांदी की कीमत MCX पर 95000 रुपये प्रति किलो पार कर गई थीं.
वहीं गोल्ड के दाम (Gold Rate) 74000 प्रति 10 ग्राम के पार जा चुके थे. हालांकि अब दो दिनों से इनके दाम गिर रहे हैं.
एमसीएक्स पर आज 10 ग्राम सोने की कीमत 73683 रुपये है, जो 20 मई को 74,367 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
चांदी के दाम दो दिन पहले यानी 20 मई को 95267 रुपये प्रति किलो थे, जो घटकर 94069 रुपये किलो हो चुका है.
आज चांदी के रेट में 656 रुपये की कमी आई है, जबकि गोल्ड के दाम (Gold Rate) में 338 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई है.
पिछले दो दिनों के दौरान सोना 700 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 1,200 रुपये कम हुआ है.
बता दें कि देश में चुनाव के बीच कमोडिटी मार्केट में सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है.
चांदी अपने ऑल टाइम हाई लेवल को टच कर चुका है, जबकि सोना भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब पहुंच चुका है.
गौरतलब है कि दिल्ली में सोने की कीमत 76,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,600 रुपये प्रति किलो है.