07 Nov 2024
By Business Team
शुद्ध सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है. साथ ही चांदी का भाव भी गिरा है. हर शहर में सोना और चांदी के रेट कम हुए हैं.
24K से लेकर 18k वाले गोल्ड के दाम बदल गए हैं. आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी के भाव क्या हैं.
ibj.com के मुताबिक, 24K गोल्ड का भाव ₹1356 रुपये घटकर 76780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है.
22 कैरेट Gold के रेट की बात करें तो यह 1242 रुपये घटकर 70,331 रुपये पर आ चुकी है.
दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 78733 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22कैरेट गोल्ड 72173 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकात्ता में 24 कैरेट गोल्ड 78585 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 72025 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड 78749 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 72189 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड 78587 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 72027 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
जयपुर में 24 कैरेट गोल्ड 78726 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 72166 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
ibj.com के मुताबिक, चांदी का भाव आज यानी 7 नवंबर को 2532 रुपये कम होकर 90,369 रुपये प्रति किलो है.