धनतेरस से पहले आज इतना महंगा हुआ सोना, जानें- 24 कैरेट गोल्ड रेट 

16 OCT 2024

By Business Team

दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लोग दिवाली से पहले धनतेरस पर सोना-चांदी जैसी चीजों की खरीदारी के बारे में सोचते हैं. 

इस बार दिवाली 31 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. वहीं धनतेरस 29 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. 

हालांकि इससे पहले ही सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इंडियन बुलियन मार्केट में आज सोने का भाव बढ़ा हुआ है. 

सोने की कीमत में 16 अक्‍टूबर को उछाल आई है और 24 कैरेट 10 ग्राम के सोने का भाव 623 रुपये बढ़ा है. 

24 कैरेट गोल्‍ड प्राइस आज 76,553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि कल 75,930 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

22 कैरेट गोल्‍ड का भाव आज 571 रुपये बढ़कर 70,123 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. 

18 कैरेट गोल्‍ड का भाव आज 467 रुपये बढ़कर 57,415 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. 

MCX पर 5 दिसंबर वायदा के लिए 481 रुपये बढ़कर 76841 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. 

वहीं इंडियन बुलियन मार्केट में चांदी की बात करें तो आज चांदी का भाव 91512 रुपये प्रति किलो है. 

जबकि MCX पर चांदी का दाम 1237 रुपये बढ़कर 92860 रुपये प्रति किलो हो चुका है.