03 Sep 2024
By Business Team
गोल्ड के रेट में हर दिन गिरावट देखी जा रही है. कल भी सोने के दाम में कमी आई थी और आज भी इसके भाव घटे हैं.
मोदी 3.0 का बजट पेश होने के बाद सोने के भाव में गिरावट आई थी. वहीं सितंबर में भी सोने का भाव गिरता हुआ दिख रहा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को गोल्ड के भाव में 121 रुपये की गिरावट आई है और यह 71480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है.
वहीं MCX पर चांदी का भाव 377 रुपये घटकर 84177 रुपये प्रति किलो हो चुका है.
इंडियन बुलियन मार्केट की बात करें तो यहां 24 कैरेट गोल्ड का रेट 71494 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल की तुलना में 16 रुपये सस्ता है.
22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह शाम पांच बजे तक 71208 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
चांदी का भाव इंडियन बुलियन मार्केट में 82278 रुपये प्रति किलो था, जो कल के भाव से 500 रुपये प्रति किलो सस्ता है.
कल शाम को एक किलो चांदी का भाव 82780 रुपये प्रति किलो था, जो आज 500 रुपये सस्ता हो चुका है.
बता दें केंद्र सरकार ने बजट के दौरान गोल्ड-सिल्वर के कस्टम ड्यूटी को 15 से घटाकर 6 प्रतिशत करने का ऐलान कर दिया था.
इसके बाद से ही सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.