तीन दिन से सस्ता हो रहा है सोना, आज गिरकर इतना हुआ भाव, ये है कारण

10 July 2024

By Business Team

सोने का भाव पिछले तीन दिनों से लगातार कम हो रहे हैं. बुधवार को भी इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्‍ड रेट (Gold Rates) में नरमी आई है. 

इसका भाव आज 350 रुपये तक सस्‍ता हो गया. चेन्नई में आज 10 ग्राम येलो मेटल का भाव 73,840 रुपये रहा. 

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत (Delhi Gold Rate) 73,720 रुपये पर और मुंबई में कीमत 73,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

एक किलोग्राम चांदी की कीमत 94,400 रुपये पर आ चुका है. मुंबई की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 73,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

अहमदाबाद की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

वहीं MCX पर सोने के भाव की बात करें तो यहां 5 अगस्‍त वायदा के लिए गोल्‍ड कीमत में 391 रुपये का इजाफा देखा जा रहा है, जो 72789 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

एमसीएक्‍स पर 5 जुलाई को सोना 73051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो घटकर 72789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है. 

ऐसे में पिछले 3 करोबारी दिनों के दौरान एमसीएक्‍स पर सोने के भाव में करीब 300 रुपये की कमी आई है. 

बता दें कि अमेरिकी बाजार में उछाल के कारण सोने के भाव पर दबाव देखा जा रहा है. 

बाजार में तेजी की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से रेट कट का अनुमान है, जिस कारण सोने के भाव में कमी देखी जा रही है.