सिर्फ 9 दिन में इतना सस्‍ता हो गया सोना, जानें लेटेस्‍ट रेट

29 May 2024

By Business Team

पिछले कुछ दिनों में सोने के रेट में भारी कटौती देखी गई है. जब सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब पहुंच गया था. 

20 मई 2024 को MCX पर सोना 74,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब घटकर 72 हजार के करीब कारोबार कर रहा है. 

आज एमसीएक्‍स पर सोना 196 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हुआ है और 71984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है

ऐसे में देखा जाए तो पिछले 9 दिनों में सोने के दाम में करीब 2,383 रुपये की कटौती हुई है. सोमवार को सोने का भाव 72009 रुपये था. 

चांदी की बात करें तो सिल्‍वर जून वायदा के लिए आज 95587 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है, जिसमें आज 139 रुपये की तेजी आई है. . 

20 मई को चांदी के भाव एमसीएक्‍स पर 95,267 रुपये प्रति किलो था, जो अब 95587 रुपये पर पहुंच गया है. 

इसका मतलब है कि पिछले 9 दिनों के दौरान सिल्वर रेट में करीब 300 रुपये की तेजी आई है. मंगलवार को चांदी का भाव 95448 रुपये किलो था. 

अब भारतीय सर्राफा बाजार की बात करें तो बुधवार, 29 मई 2024 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी. 

सोना अब 72625 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार था तो वहीं चांदी का भाव 94 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक रही. 

बता दें कि सोना-चांदी पिछले कुछ दिनों से अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब एमसीएक्‍स पर ट्रेड कर रहा है.