40 फीसदी तक टूट जाएगा ये शेयर, गोल्‍डमैन सैक्‍स ने कहा बेच दें! 

15 Jan 2025

By Business Team

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में एक शेयर को बेचने की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा है कि इस शेयर में भारी गिरावट आ सकती है. 

यह शेयर CreditAccess Grameen है, जिसमें फिलहाल सुधार के संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं. गोल्‍डमैन सैक्‍स ने इसपर अपनी सेल रेटिंग दी है. 

कंपनी ने स्टॉक के लिए ₹577 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो 40% की संभावित गिरावट को दिखाता है. 

फर्म के शेयर पहले ही ₹1,736 के अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर से 45% गिरकर ₹959 रुपए प्रति शेयर पर आ चुके हैं.

यह गिरावट अभी भी बढ़ रही है. इसके शेयर सुबह के कारोबार में 5% गिरकर ₹910.15 प्रति शेयर पर आ गए हैं.

Goldman Sachs ने कहा कि MFI से लोन लेने वाले 37% लोग रिटेल लोन या MFI या फिर दोनों में डिफॉल्ट कर रहे हैं. 

Goldman Sachs ने बताया कि इसमें रिटेल लोन का कम से कम 18 बिलियन डॉलर और माइक्रोफाइनेंस लोन का 10 बिलियन डॉलर का योगदान है.

इस स्टॉक को 19 एनालिस्टों ने कवरेज में शामिल किया है. इसमें से 14 ने Buy की रेटिंग दी है. 

3 एनालिस्ट ने Hold की राय रखी है, जबकि 2 एनालिस्ट ने स्टॉक पर Sell की राय रखी है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.