गुड न्‍यूज... 23,500 तक जाएगा निफ्टी, दिसंबर है टारगेट

9 Jan 2024

By Business Team

अमेरिकी इंवेस्टमेंट बैंक गोल्मैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी.

गोल्‍डमैन सैक्‍स का दावा है कि  2024 के आखिर तक निफ्टी 23,500 के आंकड़े तक जा सकता है.

9 जनवरी 2024 को Nifty 21,544 के लेवल पर क्लोज हुआ है. ऐसे में 2000 अंकों की उछाल आ सकती है.

गोल्डमैन सैक्स ने अपना टारगेट दो महीने में दूसरी बार बदला है.

इससे पहले इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म ने निफ्टी के लिए 21,800 का टारगेट दिया था, जिसे निफ्टी ने पहले ही पार कर लिया है.

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने कहा है कि ग्रोबल ग्रोथ और रेट डायनमिक्‍स में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.

इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद निफ्टी के टारगेट में बदलाव आया है.

वहीं भारत में ब्‍याज कटौती अनुमान के कारण भी शेयर बाजार में तेजी देखी जा सकती है.

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक 2024 में भारत का जीडीपी 6.2 फीसदी रहने का अनुमान है.

इसके अलाव कर्ज कम होने, विदेशी मुद्रा बढ़ने और अन्‍य लाभों का अनुमान लगाया गया है.