US से अडानी की कंपनी को लेकर आई अब ये खबर, कल शेयर पर दिखेगा असर! 

28 Nov 2024

By Business Team

गौतम अडानी की कंपनी को लेकर अमेरिका से एक खबर आई है, जिसका असर कल शेयरों पर दिख सकता है.

इस बार ये खबर अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Power को लेकर आई है, जो एक पॉजिटिव संकेत दे रहा है.

खबर आने से पहले अडानी पावर के शेयर 6.49% चढ़कर 557 रुपये पर बंद हुए थे. इससे एक दिन पहले इस शेयर में 19 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई थी. 

अडानी पावर के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 407 रुपये और 52 सप्‍ताह का उच्‍च स्‍तर 895.85 रुपये प्रति शेयर है. 

अडानी पावर लिमिटेड ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल की ओर से 100 में से 67 का सराहनीय स्कोर मिला है. 

अडानी की कंपनी को ये स्‍कोर कॉर्पोरेट स्थिरता आकलन (सीएसए)  को लेकर दिया गया है. 

यह स्कोर क्षेत्रीय औसत 42 से अधिक है और वित्त वर्ष 23 के लिए एपीएल के पिछले स्कोर 48 से अधिक है. 

इस उपलब्धि के साथ अडानी पावर वैश्विक विद्युत उपयोगिताओं में शीर्ष 80वें पर्सेंटाइल में स्थान पर है. 

यह सीएसए स्कोर के विभिन्न पहलुओं, जैसे मानवाधिकार, पारदर्शिता और रिपोर्टिंग, जल, और अपशिष्ट और प्रदूषण में उत्कृष्ट है, जहां यह शीर्ष 100वें पर्सेंटाइल में स्थान पर है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.