सस्ता होगा हवाई सफर! नए साल के पहले दिन मिली ऐसी खुशखबरी

01 Jan 2024

By: Business Team

साल 2024 के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है.

दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतों में कटौती के साथ ही ATF के दाम घटा दिए हैं.

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ में 4% की कटौती की गई है.

इसके बाद जेट फ्यूल के दाम 4,162.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं.

जेट फ्यूल की कीमतों (Jet Fuel Price) में ये लगातार तीसरे महीने कटौती की गई है, जो कि नवंबर 2023 से जारी है.

इन तीन महीनों में कंपनियों द्वारा की गई कटौती के चलते हवाई ईंधन के दाम 16,206 रुपये प्रति किलोलीटर तक कम हो चुके हैं.

ताजा कटौती के बाद कोलकाता में ये 1,10,962.83 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 95,372.43 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,06,042.99 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.

Jet Fuel के दाम में लगातार तीन महीने से जारी गिरावट के चलते आने वाले दिनों में एयरलाइंस द्वारा टिकट के दाम में कटौती की उम्मीद भी जताई जा रही है.

अगर ऐसा होता है तो हवाई यात्रियों के लिए ये बड़ी राहत वाली बात होगी और उन्हें अपनी यात्रा के लिए कम खर्च करना पड़ेगा.