भारत के लिए Good News... ऑल टाइम हाई के करीब फॉरेक्स रिजर्व! 

11 Feb 2024

BY: Business Team

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए एक गुड न्यूज आई है, जो विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़ी हुई है.

दरअसल, बीते सप्ताह देश का फॉरेक्स रिजर्व तूफानी रफ्तार से बढ़ा और इसमें 5.73 अरब डॉलर का उछाल आया.

इस बढ़ोत्तरी के साथ ही भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India's Forex Reserve) 622.46 अरब डॉलर हो गया है.

इससे पिछले सप्ताह में ये आंकड़ा 616.733 अरब डॉलर था. लेकिन बीते हफ्ते विदेशी करेंसी एसेट्स 5.186 अरब डॉलर बढ़कर 551.133 अरब डॉलर रहा.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार साल 2021 के अक्टूबर महीने में अपने हाई पर था और ये 645 अरब डॉलर का स्तर छू गया था.

विदेशी मुद्रा भंडार के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गोल्ड रिजर्व में इस अवधि के दौरान 608 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ.

ताजा बढ़ोतरी के बाद देश का Gold Reserve भी उछलकर अब 48.08 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.

विदेशी करेंसी एसेट्स और गोल्ड रिजर्व में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के चलते अब फॉरेक्स रिजर्व अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छूने की ओर बढ़ रहा है.

इसके अलावा SDR कम होकर 18.18 अरब डॉलर रह गया, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में जमा रिजर्व 4.86 अरब डॉलर पर स्थिर रहा.