इंडियन इकोनॉमी के लिए हर हफ्ते गुड न्यूज... अब बढ़कर यहां पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

07 Apr 2024

By: Business Team

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए लगातार छह सप्ताह से गुड न्यूज आ रही है और ये देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) से जुड़ी हुई है.

इस अवधि में लगातार Forex Reserve में इजाफा देखने को मिल रहा है और बीते 29 मार्च 2024 को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्न नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

RBI द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.951 अरब डॉलर की उछाल के साथ 645.583 अरब डॉलर हो गया है.

इससे एक सप्ताह पहले की बात करें तो 14 करोड़ डॉलर के इजाफे के बाद Forex Reserve 642.631 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था.

फॉरेक्स रिजर्व का ये आंकड़ा सितंबर 2021 के बाद से सबसे ज्यादा था, वहीं अब विदेशी मुद्रा भंडार में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

29 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 570.618 अरब डॉलर पर पहुंच गए.

भारत के गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) की अगर बात करें तो इसमें भी 67.3 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 52.16 अरब डॉलर हो गया.

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDRs) में गिरावट देखी गई है और ये 7.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.145 अरब डॉलर रह गए.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के भारत के जमा में 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में कमी आई और ये 20 लाख डॉलर की गिरावट के साथ अब घटकर 4.66 अरब डॉलर रह गई.