मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज, 6 महीने के हाई पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन  

10 Jan 2025

By: Business Team

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के लिए इकोनॉमी के मोर्च पर अच्छी खबर आई है.

बीते नवंबर 2024 महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी के चलते देश का औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) बढ़ा है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों को देखें, तो भारत का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 5.2% की दर से बढ़ा है.

सरकार द्वारा जारी किया गया इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ रेट का ये आंकड़ा बीते 6 महीने का हाई लेवल है.

इससे पहले अक्टूबर 2024 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ का ये आंकड़ा 3.5 फीसदी रहा था.

खासतौर पर तीन सेक्टर माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिजली प्रोडक्शन में ग्रोथ रेट क्रमश: 1.9%, 5.8% और 4.4% की रही.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नवंबर 2024 में सालाना आधार पर तेज वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि एक साल पहले ये 1.3% थी.  

इसमें बेसिक मेटल मैन्युफैक्चरिंग (7.6%), इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग (37.2%) और नॉन-मैटेलिक मिनरल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग (12.0%) शामिल है.

इस सेक्टर के भीतर 23 उद्योग समूहों में से 18 ने नवंबर 2023 की तुलना में नवंबर 2024 में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है.