हफ्ते के पहले दिन आई अच्छी खबर... रिटेल के बाद घटी थोक महंगाई

16 Dec 2024

By: Business Team

महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर एक और खुशखबरी आई है. रिटेल के बाद अब थोक महंगाई दर भी घट गई है.

सरकार ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि नवंबर महीने में WPI तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई.

थोक महंगाई दर नवंबर महीने में 1.89 फीसदी दर्ज की गई, जो कि इससे पहले अक्टूबर में 2.36 फीसदी रही थी.

गौरतलब है कि बीते साल की समान अवधि में यानी नवंबर 2023 में देश में थोक महंगाई दर 0.39 फीसदी थी.

खासतौर पर सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में आई गिरावट का असर महंगाई दर के आंकड़े पर देखने को मिला है.

नवंबर में खाने के सामानों की महंगाई दर घटकर 8.63 फीसदी हो गई, जो कि अक्टूबर महीने में 13.54 फीसदी थी.

इससे पहले बीते दिनों सरकार की ओर से Retail Inflation के राहत भरे आंकड़े जारी किए गए थे.

बता दें कि देश में खुदरा महंगाई दर नवंबर महीने में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तय दायरे में फिर से आ गई.

जहां अक्टूबर महीने में CPI 14 महीने के हाई पर पहुंचकर 6.21 फीसदी हो गई थी, तो वहीं नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर आ गई.