20 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) ने एक बड़ी डील की है, जो 32 अरब डॉलर की है.
गूगल ने स्टार्टअप Wiz Inc को खरीदने का ऐलान किया है और सौदे की रकम इंडियन करेंसी में 2.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होती है.
विज न्यूयॉर्क की एक बड़ी साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप है, जिसे गूगल ने अपने Google Cloud बिजनेस को मजबूती देने के लिए खरीदा है.
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक का कहना है कि लेन-देन पूरा होने के बाद विज को गूगल क्लाउड का हिस्सा बना लिया जाएगा.
इस बिग डील को लेकर गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि गूगल हमेशा से साइबर सिक्योरिटी को प्राथमिकता देता आया है.
उन्होंने कहा कि Google Cloud और Wiz Inc मिलकर क्लाउड सिक्योरिटी को नए स्तर पर ले जाएंगे.
Google की इस बड़ी डील की खबर का असर कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिला और बीते कारोबारी दिन ये खूब उछले.
Alphabet Inc का शेयर 163.92 डॉलर पर ओपन हुआ और 168.13 (करीब 4%) तक उछला, लेकिन अंत में ये 2.22% चढ़कर 166.28 डॉलर पर क्लोज हुआ.
बता दें Google Stock का 52 वीक का हाई लेवल 208.70 डॉलर प्रति शेयर, जबकि लो-लेवल 147.01 डॉलर है.