हर रोज 5 करोड़ रुपये कमाता है ये CEO... भारत से है गहरा नाता 

12 Dec 2023

By: Business Team

भारतीयों का जलवा दुनिया भर में कायम है, फिर बात अरबपतियों की लिस्ट की हो या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों के CEO की.

अमेरिका की बात करें तो यहां तमाम बड़ी कंपनियों की कमान भारतीय मूल के सीईओ संभाल रहे हैं, जिनमें गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट और एडोब तक शामिल हैं.

US में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं, जो Google और अल्फाबेट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में Sundar Pichai को 22.6 करोड़ डॉलर सैलरी मिली है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1884 करोड़ रुपये बैठती है. इसमें 21.8 करोड़ डॉलर के स्टॉक शामिल हैं.

इस हिसाब से देखें तो गूगल सीईओ सुंदर पिचाई हर दिन पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं. इस आंकड़े के साथ वे बीते साल अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ रहे.

सुंदर पिचाई भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ हैं और उनका जन्म चेन्नई में हुआ है. गूगल के सीईओ पिचाई को 2019 में अल्फाबेट का CEO भी बनाया गया था.  

Google CEO सुंदर पिचाई को पद्म भूषण अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है, ये सम्मान उन्हें साल 2022 में ही दिया गया था.

IIT खड़गपुर से उन्होंने इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने वाले पिचाई ने व्हार्टन स्कूल से MBA की डिग्री भी प्राप्त की है.

अमेरिका में करोड़ों डॉलर सालाना सैलरी पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में सत्या नाडेला, शांतनु नारायण, संजय मेहरोत्रा समेत कई नाम शामिल हैं.