21 Dec 2024
By: Business Team
टेक दिग्गज गूगल (Google) में एक बार फिर बड़ी छंटनी की गई है और इसका खुलासा खुद सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई ने एक ऑल हैंड्स मीटिंग के दौरान बताया कि कंपनी 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई है.
उन्होंने कहा कि गूगल में इस नई छंटनी में कंपनी ने अपने टॉप मैनेजमेंट लेवल के अधिकारी-कर्मचारियों की कटौती की है.
पिचाई के मुताबिक, यह कदम कंपनी के कामकाजी ढांचे को सरल बनाने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
Google में इस छंटनी का सीधा असर डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट लेवल के अधिकारियों पर पड़ा है.
गूगल के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी से प्रभावित इन भूमिकाओं में से कुछ को गैर-प्रबंधकीय पदों में बदला गया, जबकि कुछ को खत्म किया गया है.
ये छंटनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तेजी से हो रही प्रगति और OpenAI जैसे प्रतिद्वंद्वियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हुई है.
कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए गूगल ने इस साल ये चौथे दौर की छंटनी की है. इससे पहले जनवरी में कंपनी ने अपनी ग्लोबल एडवरटाइजिंग टीम और जून में अपनी क्लाउड यूनिट में Layoff किया था.
यहां बता दें कि गूगल में सबसे बड़ी छंटनी बीते साल 2023 के जनवरी महीने में की गई थी, जब कंपनी ने 12000 लोगों को नौकरी से निकाला था.