इस बड़े देश में नहीं चलेगा Google Pay... नोट कर लें डेडलाइन!

25 Feb 2024

By: Business Team

डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है और जेब में कैश लेकर चलना अब पुरानी बात हो गई है.

Online Payment सर्विसेज देने वाली कंपनियों की लिस्ट लंबी है और गूगल का Google Pay इसमें टॉप प्लेयर्स में शामिल है.

Google Pay सर्विस दुनिया के तमाम देशों में मौजूद है, लेकिन एक बड़ी खबर आई है कि कंपनी एक देश में अपनी सर्विस बंद करने जा रही है.

जी हां, गूगल अमेरिका में Google Pay Service बंद करने जा रही है और इसकी जानकारी कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में शेयर की गई है.

बिजनेस टुडे के मुताबित, इस पोस्ट में गूगल ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह 4 जून, 2024 से अमेरिका यानी US में Google Pay ऐप को बंद कर रहा है.

इस तारीख के बाद अमेरिका के सभी गूगल-पे अकाउंट Google Wallet में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

गूगल की ओर से इस बड़े कदम को उठाने के पीछे की वजह की भी जिक्र किया गया है और कंपनी ने बताया कि इसका उद्देश्य पेमेंट ऑप्शन को सरल बनाना है.

पोस्ट के मुताबिक, 4 जून से स्टैंडअलोन Google Pay ऐप का अमेरिकी वर्जन उपयोग नहीं किया जा सकेगा.  

हालांकि, भारत और सिंगापुर में Google Pay ऐप का उपयोग करने वाले लाखों लोगों के लिए डरने वाली बात नहीं है, क्योंकि यहां ऐप पूरी तरह काम करता रहेगा.