पैसा रख लें तैयार... LIC के बाद ये सरकारी कंपनी ला रही दूसरा सबसे बड़ा IPO! 

29 May 2024

By Business Team

सरकारी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी ने अपेन रिन्‍यूएबल एनर्जी बिजनेस का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है. 

कंपनी ने बताया है कि इस साल अक्‍टूबर-नवंबर तक एनटीपीसी ग्रीन को लिस्‍ट करा सकता है. यानी इस टाइम के दौरान IPO लॉन्‍च हो सकता है. 

कंपनी का यह प्‍लान अभी प्रोसेस में है और पिछले महीने प्रस्‍तावित 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर्स को शॉर्टलिस्‍ट किया जा चुका है. 

इससे पहले NTCP Green के CEO मोहित भार्गव ने कहा था कि कंपनी का लक्ष्य कारोबारी साल 2025 तक प्राइमरी मार्केट में उतर सकती है. 

कंपनी ने कहा था कि IPO से मिलने वाली राशि का इस्‍तेमाल सोलर, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया से जुड़े प्रोजेक्‍टस के लिए किया जाएगा. 

सीएनबीसी टीवी18 के मुताबिक, इस आईपीओ का साइज 10 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है. 

इस साइज के साथ एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्‍टर कंपनी की ओर से लॉन्‍च किया जाने वाला होगा. 

मई 2022 में लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ने 21000 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्‍च किया था. यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. 

बता दें भारत के पावर जनरेशन में NTPC की 25% हिस्सेदारी और देश की प्रति वर्ष 30-40 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी जोड़ने का प्लान है. 

नोट- किसी भी आईपीओ या शेयर में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.