16 Oct 204
By Business Team
भारत सरकार ने डिफेंस कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. यह हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेची जाएगी.
सरकार ने 15 अक्टूबर को इसका ऐलान किया है. इसके लिए फ्लोर प्राइस ₹1540 प्रति शेयर तय की गई है.
इस ओएफएस में 2.5 फीसदी का बेस ऑफर भी शामिल है. साथ ही 2.5% का अतिरिक्त ग्रीन शू ऑप्शन भी है.
कोचीन शिपयार्ड का OFS नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 16 अक्टूबर को और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 17 अक्टूबर को खुलेगा.
30 सितंबर तक सरकार के पास कोचीन शिपयार्ड में 72.86 फीसदी हिस्सेदारी रही है.
इस खबर के आते ही कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में कल 3.03 फीसदी की तेजी आई थी. लेकिन आज इसके शेयरों में 4.30 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
यह शेयर बीएसई पर 1600 रुपये के भाव पर हैं. इसने एक साल में 210% का रिटर्न दिया है.
कोचीन शिपयार्ड का नेट प्रॉफिट FY25 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 76.5% बढ़कर ₹174.2 करोड़ था.
मंगलवार को बाजार बंद होने तक कोचीन शिपयार्ड के शेयर अपने ऑल टाइम हाई ₹2977 से 44% नीचे हैं.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.