23 June 2024
By: Business Team
देश में प्याज की कीमतें (Onion Price) बढ़ने पर इसका असर सड़क से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में दिखाई देता है.
बीते साल प्याज के दाम (Onion Rate) आसमान पर पहुंच गए थे और लोगों की किचन से ये गायब सी हो गई थी.
हालांकि, सरकार द्वारा इसकी कीमतों में कमी लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए थे और इसके बाद आम लोगों को राहत मिली थी.
इस बार प्याज आम लोगों के आंसू न निकाल पाए, इसके लिए सरकार की ओर से पहले से ही तैयारी कर ली गई हैं.
इसके तहत इस साल अब तक बफर स्टॉक के लिए सरकार ने लगभग 71,000 टन प्याज की खरीद की है. कीमतों पर काबू के लिए सरकार का टारगेट 5 लाख टन खरीद का है.
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के डेटा के मुताबिक बताया गया कि बीते शुक्रवार को ऑल-इंडिया एवरेज ओनियन रिटेल प्राइस 38.67 रुपये/ किलो, मॉडल प्राइस 40 रुपये/ किलो था.
आंकड़ों के मुताबिक, बफर स्टॉक के लिए सरकार ने बीते 20 जून 2024 तक कुल 70,987 टन प्याज खरीदा है. ये पिछले साल के 74,071 टन के मुकाबले कम है.
हालांकि, सरकार को उम्मीद है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Mansoon) बढ़ने से प्याज की रिटेल कीमतों में कमी आ सकती है.
डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो इस साल प्राइस स्टेबलाइजेशन बफर के लिए प्याज खरीदने की गति पिछले साल के समान ही है.