30 December 2022 By: Business Team

PPF-SSY के निवेशकों को झटका, इन्हें मिला तोहफा

सेविंग स्कीम पर ब्याज बढ़ाकर केंद्र सरकार ने देशवासियों को दिया तोहफा.

NSC, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर में इजाफा.

सरकार ने कहा कि इन सेविंग स्कीमों पर नई ब्याज दरें एक जनवरी से लागू हो जाएंगी.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम की ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. 

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में जनवरी-मार्च तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ.

सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत अगली तिमाही के लिए भी बरकरार है.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर दिसंबर तिमाही की तरह मार्च तिमाही में भी  7.1% का ब्याज मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस की 1 से 5 वर्ष की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी हुई है.


मंथली इनकम स्कीम, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के भी इंटरेस्ट रेट में इजाफा हुआ है.