दादा ने खरीदे थे इस बैंक के 500 शेयर, 30 साल के बाद पोते को मिला कागज, हुए गदगद!

2 Apr 2024

By Business Team

अक्‍सर शेयर बाजार से जुड़ी कई कहानियां सुनने को मिलती हैं कि किसी स्‍टॉक ने निवेशकों को लखपति या करोड़पति बना दिया हो. 

ऐसी ही एक स्‍टोरी स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों से जुड़ी हुई है. 

दरअसल, चंड़ीगढ के डॉ. तन्मय मोतीवाला को अपने घर के कुछ डाक्‍युमेंट को व्‍य‍वस्थित करने के साथ एक ऐसा दस्‍तावेज मिला, जिसकी कीमत लाखों रुपये थी. 

यह SBI का शेयर सर्टिफिकेट था, जिसे उनके दादा ने 30 साल पहले खरीदा था और इसकी आज कीमत लाखों में है. 

तन्मय मोतीवाला ने बताया कि उनके दादा ने साल 1994 में 500 रुपये के SBI के शेयर खरीदे थे और इस शेयर को उनके दादा ने कभी बेचा नहीं. 

30 साल की अवधि के दौरान एसबीआई के शेयर नले मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया. अब तन्मय मोतीवाला के पास पड़े शेयरों का वैल्यू 3.75 लाख रुपये है. 

डॉ. मोतीवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि निवेश की बड़ी रकम नहीं थी, लेकिन हां 30 सालों में 750 गुना रिटर्न मिला है. 

उन्‍होंने कहा कि वास्‍तव में यह बहुत बड़ी रकम है. डॉ. मोतीवाला ने अपने परिवार के स्टॉक सर्टिफिकेट को डीमैट फॉर्मेट में कन्‍वर्ट करा लिया है. 

उन्‍होंने कहा कि इसके लिए  एक एडवाइजर के मदद की जरूरत पड़ी. लंबी प्रक्रिया के बाद अब ये शेयर डीमैट फॉर्मेट में कंवर्ट हो चुके हैं. 

डॉ. मोतीवाला ने कहा कि अभी उन्‍होंने इन शेयरों को होल्‍ड किया है. बता दें कि SBI के शेयर 767.35 रुपये पर हैं.