नए साल की शुरुआत के साथ ही पहले दिन सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए.
साल 2023 के आखिरी महीने में भी GST Collection सालाना आधार पर 10 फीसदी के इजाफे के साथ 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा.
बीते साल जीएसटी कलेक्शन के जरिए सरकार का खजाना भरता ही रहा है और 10 महीने में लगातार ये आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहा.
वित्त मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में नवंबर की तुलना में कलेक्शन में कमी दर्ज की गई. नवंबर 2023 में ये 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा था.
इसके साथ ही बताया गया कि अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच सालाना आधार पर कुल जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
बीते साल 2023 में कुल GST कलेक्शन 14.97 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले ये 13.40 लाख करोड़ रुपये रहा था.
देश में GST लागू होने के बाद अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया गया था.
गौरतलब है कि पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह पहली जुलाई 2017 को देश भर में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी लागू किया गया था.
इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है और केंद्र के मुताबिक, 6 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है.