02 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) सही ट्रैक पर नजर आ रही है, ये हम नहीं बल्कि GDP से लेकर GST कलेक्शन तक के आंकड़े संकेत दे रहे हैं.
एक ओर जहां Q3 में भारत की जीडीपी ग्रोथ (India's GDP Growth) 6.2% रही है, तो IMF ने भी देश की इकोनॉमी की रफ्तार जारी रहने की बात कही है.
वहीं दूसरी ओर भारत में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के आंकड़े भी इकोनॉमी की सेहत दुरुस्त होने की ओर इशारा कर रहे हैं.
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को देखें, तो फरवरी 2025 में जीएसटी कलेक्शन 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 9.1% ज्यादा है.
बीते साल की समान अविध में सरकारी खजाने में जीएसटी कलेक्शन के जरिए 1.68 लाख करोड़ रुपये की रकम आई थी.
बीते साल अप्रैल 2024 में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन होने के बाद से ये लगातार 12वां महीना है, जब आंकड़ा 1.7 लाख करोड़ से ज्यादा रहा है.
आंकड़े देखें, तो अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़, मई 2024 में 1.73 लाख करोड़, जून 2024 में 1.74 लाख करोड़, जुलाई 2024 में 1.82 लाख करोड़ और अगस्त 2024 में 1.75 लाख करोड़ कलेक्शन हुआ था.
इसके बाद सितंबर 2024 में 1.73 लाख करोड़, अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़, नवंबर में 1.77 लाख करोड़ और दिसंबर 2024 महीने में 1.77 लाख करोड़ रुपये सरकारी खजाने में आए थे.
इस साल 2025 के पहले महीने जनवरी में भी GST Collection जोरदार रहा था और 1.96 लाख करोड़ रुपये आए थे, तो वहीं फरवरी में 1.84 लाख करोड़ कलेक्शन रहा.
इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो FY24-25 में अब तक कुल जीएसटी कलेक्शन 18.24 लाख करोड़ रुपये रहा है.