अब पॉपकॉर्न पर लगेगा 3 तरह का टैक्‍स... GST काउंसिल का बड़ा फैसला! 

21 Dec 2024

By Business Team

राजस्थान के जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 55वीं GST काउंसिल की बैठक में पॉपकॉर्न पर नए टैक्‍स रेट्स पेश किए गए हैं. 

काउंसिल ने पॉपकॉर्न पर तीन तरह के जीएसटी रेट्स को प्रस्‍तावित किया है. यानी कि 3 तरह के टैक्‍स लग सकते हैं. 

पहले नमक और मसालों के साथ मिक्‍स रेडी टूट ईट वाले पॉपकॉर्न पर 5% GST लगाने का सुझाव दिया गया है. शर्त है कि ये पहले से पैक ना हो.

पहले से पैक और लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12 फीसदी GST लगेगा, जबकि कारमेल पॉपकॉर्न पर 18 प्रतिशत टैक्‍स लगेगा. 

EVs समेत सभी यूज्‍ड कार्स पर जीएसटी को बढ़ा दिया गया है और 18% GST कर दिया गया है. जबकि पहले यह सिर्फ 12% था. 

यह सिर्फ कंपनियों के लिए हैं, जो बिजनेस के उद्देश्‍य से वाहनों को खरीदती हैं. वहीं अगर कोई ग्राहक इसे सेल्‍फ यूज के लिए खरीदता है तो उसपर असर नहीं होगा. 

कस्‍टमर्स पर 12% जीएसटी खरीदने और बेचने पर लगेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

वहीं जीएसटी काउंसिल में एक और बड़ा फैसला लेते हुए ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर टैक्‍स को कम करने के फैसले को टाल दिया गया है. 

इसके अलावा, हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस पर जीएसटी हटाने के सिफारिश को भी टाल दिया गया है. इसपर अगली मीटिंग में फैसला हो सकता है. 

बता दें GST काउंसिल को म‍ंत्रियों के समूह ने 148 प्रोडक्‍ट्स पर टैक्‍स घटाने और बढ़ाने को लेकर सिफारिश की थी.