देश में सबसे महंगे घरों में सबसे पहला नाम एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया का आता है.
Credit: Social Media
लेकिन क्या आप जानते हैं Antilia से भी बड़े राजमहल में एक राजशाही परिवार रहता है, जिसकी महारानी हैं राधिकाराजे गायकवाड़.
Credit: Social Media
जी हां हम बात कर रहे हैं लक्ष्मी विलास पैलेस की जो कि गुजरात के बड़ोदरा में स्थित है और बड़ौदा के गायकवाड़ फैमिली के स्वामित्व में है.
Credit: Social Media
इसमें पूर्ववर्ती शाही परिवार का नेतृत्व कर रहे एचआरएच समरजीतसिंह गायकवाड़ और उनकी पत्नी राधिकाराजे गायकवाड़ रहती हैं.
Credit: Social Media
ये दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास बताया जाता है और लक्ष्मी विलास पैलेस बकिंघम पैलेस से करीब 4 गुना ज्यादा बड़ा है.
Credit: Social Media
रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात का लक्ष्मी विलास पैलेस 700 एकड़ या करीब 3,04,92,000 वर्ग फुट में फैला है, जबकि बकिंघम पैलेस 828,821 वर्ग फुट में बना है.
Credit: Social Media
अगर मुकेश अंबानी के घर से तुलना करें तो उनका एंटीलिया 48,780 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है, यानी लक्ष्मी विलास पैलेस इससे बहुत बड़ा है.
Credit: Social Media
170 से ज्यादा कमरों वाले इस राजमहल लक्ष्मी विलास पैलेस का निर्माण महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 1890 में करवाया था.
Credit: Social Media
रिपोर्ट की मानें तो उस समय इस महल को तैयार कराने में भारी भरकम 180,000 GBP की लागत आई थी.
Credit: Social Media