वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने गुजरात के लिए खास ऐलान किया है.
समिट में बोलते हुए उन्होंने टाटा ग्रुप की योजनाओं ओर विस्तार के बोर में बता की. साथ ही समूह से जुड़ी स्टोरी भी शेयर की.
चंद्रशेखर ने कहा कि लंबे समय से लगातार गुजरात की स्थिर और शानदार प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लीडरशिप और मानसिकता को बताता है.
उन्होंने कहा कि टाटा समूह के लिए गुजरात बहुत ही खास जगह है, क्योंकि यह राज्य तेजी से ग्रोथ करने वाले राज्यों में से एक है.
चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह ने 84 साल पहले 1939 में टाटा केमिकल्स के साथ शुरुआत की थी.आज के समय में टाटा ग्रुप की कुल 21 कंपनियां हैं.
उन्होंने कहा कि यह सभी कंपनियां काफी मजबूत हैं और टाटा ग्रुप गूजरात में 50 हजार लोगों से ज्यादा को रोजगार देता है.
टाटा ग्रुप गुजरात के साणंद में 20 गीगावॉट लिथियम-आयन बैटरी की एक बड़ी फैक्ट्री बनाएगी, ताकि ईवी सेक्टर्स में और मजबूती मिल सके.
चंद्रशेखरन ने कहा टाटा समूह C295 रक्षा विमान भी बना रहा है, शुरुआत में वडोदरा और फिर धोलेरा में और यह काम जोरों पर चल रहा है.
टाटा ग्रुप धोलेरा में एक विशाल सेमीकंडक्टर फैब का ऐलान किया है. इसके अलावा टाटा भारत सरकार और गुजरात सरकार के साथ कौशल संस्थान भी बना रहा है.
चंद्रशेखर ने कहा कि इसका पहला स्टेप 2024 में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई सेक्टर्स से करीब 25 हजार हर साल नौकरियां पैदा होंगी.