इन तीन डिफेंस स्टॉक ने मचाया गदर... 6% तक उछले, ये है वजह

26 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी तेज शुरुआत के बाद अचानक फिसल गए.

लेकिन दूसरी ओर तीन डिफेंस स्टॉक्स (Defence Stocks ) बाजार टूटने के बाद भी रफ्तार पकड़े नजर आए.

इनमें सबसे पहला है Multibagger Stock मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Share), जो 4185 रुपये पर ओपन हुआ और 4445.65 रुपये तक पहुंचा.

इस हिसाब से देखें तो 85890 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस डिफेंस कंपनी के शेयर ने 6 फीसदी तक की छलांग लगाई है.

बात करें हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर (HAL Share) की, तो ये भी करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.

एचएएल का मार्केट कैप 1.93 लाख करोड़ रुपये है और इसका शेयर 4309 रुपये पर खुलने के बाद 4408.35 रुपये तक गया.

लिस्ट में तीसरी कंपनी BEL है, जिसके शेयर में भी लगभग 3 फीसदी का उछाल आया और ये 294 रुपये पर खुलकर 301 रुपये तक गया.

इन तीनों ही डिफेंस स्टॉक्स में तेजी के पीछे की वजह ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन द्वारा रेटिंग में बदलाव और नया टारगेट प्राइस देना माना जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक ओर JP Morgan ने मझगांव डॉक की रेटिंग में बदलाव करते हुए इस न्यूट्रल रेटिंग दी है.

इसके अलावा कंपनी की ओर से BEL Share को 340 रुपये, जबकि HAL Stock को 5135 रुपये का नया टारगेट दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.