इस कंपनी को मिला 'महारत्न' का दर्जा, कल शेयरों पर दिखेगा तगड़ा एक्‍शन! 

13 Oct 2024

By Business Team

पिछले कुछ समय से HAL के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इस बीच, सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 

सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 'महारत्न' का दर्जा दे दिया है. वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. 

इस ऐलान के साथ ही HAL इस स्‍पेशल कैटेगरी में शामिल होने वाली देश की 14वीं कंपनी बन गई है. 

इस प्रस्ताव को पहले ही अंतर-मंत्रालयी समिति से मंजूरी मिल चुकी थी. एचएएल रक्षा उत्पादन विभाग के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) है.

इसका सालाना कारोबार 28,162 करोड़ रुपये है और वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7,595 करोड़ रुपये प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी भारत के डिफेंस सेक्‍टर में एक महत्वपूर्ण प्‍लेयर है. 

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह खबर सोमवार को शेयर पर सकारात्मक असर डाल सकती है. 

एचएएल के शेयर ने एक साल के दौरान 125.56% का रिटर्न दिया है और शुक्रवार को इसके शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 4,440 रुपये पर बंद हुए थे. 

कंपनी के लिए 'महारत्न' का दर्जा प्राप्त करने का मतलब है कि सरकार उन कंपनियों को विशेष दर्जा देती है जो उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं. 

'महारत्न' का दर्जा मिलने वाली कंपनियों को निवेश और अन्य क्षेत्रों से संबंधित खास अधिकार प्राप्त होते हैं. कंपनियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मिनीरत्न, नवरत्न या महारत्न का दर्जा दिया जाता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.