21 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की ओर से भारतीय सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 54000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की मंजूरी दी गई है.
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अन्य डिफेंस शेयरों पर पॉजिटिव बना हुआ है.
ब्रोकरेज ने कहा कि डीएसी ने भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.
इसमें युद्धक्षेत्र गतिशीलता बढ़ाने के लिए टी-30 टैंकों के लिए वर्तमान 1000 एचपी इंजन से 1350 एचपी इंजन के लिए एओएन की खरीद होगी.
इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण डिफेंस प्रोडक्ट्स खरीदे जाएंगे. ब्रोकरेज ने कहा कि यह मंजूर डिफेंस कंपनियों के शानदार मौका है
यह लॉन्ग टर्म में बेहतर ग्रोथ दिखा सकता है. एंटिक ने कहा कि कुछ डिफेंस स्टॉक इस मंजूरी के बाद 55 प्रतिशत तक की ग्रोथ दर्ज कर सकते हैं.
वित्त वर्ष 2025 के लिए अब तक डीएसी ने पूंजीगत खरीद की कई कैटेगरी के तहत लगभग 2.2 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी है.
एंटीक ब्रोकिंग ने पीटीसी इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस19,639 रुपये, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टारगेट प्राइस 376 रुपये, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का टारगेट 4,887 रुपये दिया है.
इसके अलावा, भारत डायनेमिक्स का 1,351 रुपये, मझगांव डॉक का 2,632 रुपये, गार्डन रीच का टारगेट 1,783 रुपये दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.