HAL के शेयर ने मचाया गदर...  ₹26000 करोड़ के ऑर्डर का असर!

03 Sep 2024

By: Business Team

मंगलवार को जहां शेयर बाजार में गिरावट है, तो वहीं डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर गदर मचा रहा है.

Stock Market में कारोबार शुरू होने के साथ ही ये एचएएल का शेयर करीब 4% की उछाल के साथ 4922.65 रुपये पर ओपन हुआ.

शुरुआती कारोबार में ही HAL Share 5% के आस-पास उछलकर 4,925 रुपये के लेवल तक पहुंच गया. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये 3.05% चढ़कर 4,831 रुपये पर क्लोज हुआ.

शेयर में तेजी के बीच HAL Market Cap में भी इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 3.23 लाख करोड़ रुपये हो गया.  

ये शेयर डिफेंस सेक्टर के मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) में शामिल है और पांच साल में 1337% का रिटर्न दिया है.

ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और इसे 5 साल होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम 14.37 लाख रुपये के करीब हो गई होगी.

बात करें मंगलवार को HAL Stock में तूफानी तेजी के पीछे के कारणों की, तो कंपनी को सरकार की ओर से हाल ही में मिला एक बड़ा ऑर्डर हो सकता है.

दरअसल, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने HAL कंपनी को 240 AL-31 एफपी एयरो इंजन का कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

इस ऑर्डर में एयरो इंजन की डिलीवरी सालभर बाद शुरू होगी और 8 साल ये पूरी करनी होगी. ऑर्डर की कुल वैल्यू 26,000 करोड़ रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.