21 May 2024
By: Business Team
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने सुस्त शुरुआत की.
Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले और दिनभर गिरावट में कारोबार करते हुए नजर आए.
लेकिन टूटते बाजार में भी सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स (PSU Stocks) रॉकेट की तरह भागते हुए दिखाई दिए.
एचएएल (HAL) से बीईएल (BEL) तक और हिंदुस्तान जिंक से लेकर कोल इंडिया तक के शेयरों में तूफानी तेजी जारी रही.
सबसे ज्यादा तेजी Hindustan Zinc Share में आई और ये 20 फीसदी की उछाल के साथ 739.70 रुपये पर पहुंच गया.
इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर (BEL Share) में 9% तक का उछाल आया और ये 283 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गया.
कोल इंडिया लिमिटेड का शेयर (Coal India Stock) भी 5 फीसदी तक उछला और 493.90 रुपये का उच्च स्तर छुआ.
एनएचपीसी लिमिटेड के स्टॉक (NHPC Share) ने भी कारोबार के दौरान 6 फीसदी का उछाल आया और ये 104.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
इसके अलावा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर (HAL Share) करीब 3 फीसदी की तेजी लेते हुए 4870 रुपये के नए हाई लेवल तक गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.