25 Dec 2024
By Business Team
एलारा सिक्योरिटीज Q4 (मार्च तिमाही) के ऑर्डर फ्लो पर बड़ा दांव लगा रहा है, क्योंकि उसका मानना है कि हाल ही में ऑर्डर में आई मंदी के बावजूद वित्त वर्ष 25 के लिए डिफेंस कैपिटल खर्च पूरा होने की संभावना है.
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत का डिफेंस तेजी से भागने वाला है, क्योंकि निर्यात और स्वदेशीकरण पर ज्यादा फोकस होगा.
एलारा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर टारगेट 5,465 रुपये और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड या बीईएल का टारगेट प्राइस 345 रुपये रखा है.
एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि हम भारत डायनेमिक्स के लक्ष्य मूल्य को 6 प्रतिशत बढ़ाकर 1,300 रुपये करते हैं, जो सितंबर वित्त वर्ष 26 के पीई के 37 गुना से 39 गुना है.
ब्रोकरेज ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ( GRSE ) द्वारा SOTP-बेस्ड टारगेट प्राइस को 11 प्रतिशत बढ़ाकर 1,660 रुपये कर दिया है.
ब्रोकरेज ने कहा कि ऑर्डर पाइपलाइन में सुधार हुआ है और अगली पीढ़ी के कॉर्वेट के लिए ऑर्डर जल्द ही मिलने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज ने कहा कि प्राइवेट डिफेंस सेक्टर में हम जेन टेक्नोलॉजीज, डेटा पैटर्न और एस्ट्रा माइक्रोवेव (सभी नॉन-रेटेड) को प्राथमिकता देते हैं.
एलारा ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में HAL के लिए निवेश में 1.2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है.
एलारा सिक्योरिटीज का कहना है कि आने वाले समय में डिफेंस सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेगा, जिससे शेयरों में तेजी आएगी.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.