Ratan Tata 85 साल के हुए, रसोई से आसमान तक धमक...
Ratan Tata आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, पूरी दुनिया उन्हें जानती है.
157 साल पुराने कारोबारी घराने TATA Group को उन्होंने आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाया.
28 दिसंबर 2022 को रतन टाटा 85 वर्ष के हो गए. उनका जन्म साल 1937 में मुंबई में हुआ था.
1959 में उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पूरी की थी.
टाटा ग्रुप की कमान संभालने से पहले उन्होंने टाटा स्टील, जमशेदपुर में एक कर्मचारी की तरह काम किया.
रतन टाटा ने 1991 में ग्रुप की कमान अपने हाथों में ली और दुनिया में टाटा का डंका बज गया.
आज नमक (TATA Salt) से लेकर हवाई जहाज (Air India) तक ग्रुप का कारोबार है.
टाटा की 17 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जबकि ग्रुप की करीब 100 सब्सिडियरी फर्में हैं.
सबकुछ होने के बाद भी रतन टाटा को एक चिंता सताती है, जिसका उन्होंने खुद जिक्र किया था.
मैनेजर शांतनु के स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग पर उन्होंने अपना दर्द बयां किया था.
उन्होंने कहा था, 'अकेलेपन का एहसास जब तक आप अकेले रहने को मजबूर नहीं होते तब तक नहीं होगा.
85 वर्षीय बैचलर ने कहा, 'जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं होते, किसी का बूढ़ा होने का मन नहीं करता.'
Ratan Tata न केवल एक सफल बिजनेसमैन बल्कि बेहद दरियादिली शख्सियत भी हैं.