28 December 2022 By: Business Team

Ratan Tata 85 साल के हुए, रसोई से आसमान तक धमक...

Ratan Tata आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, पूरी दुनिया उन्हें जानती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

157 साल पुराने कारोबारी घराने TATA Group को उन्होंने आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

28 दिसंबर 2022 को रतन टाटा 85 वर्ष के हो गए. उनका जन्म साल 1937 में मुंबई में हुआ था.

Pic Credit: urf7i/instagram

1959 में उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग पूरी की थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टाटा ग्रुप की कमान संभालने से पहले उन्होंने टाटा स्टील, जमशेदपुर में एक कर्मचारी की तरह काम किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रतन टाटा ने 1991 में ग्रुप की कमान अपने हाथों में ली और दुनिया में टाटा का डंका बज गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आज नमक (TATA Salt) से लेकर हवाई जहाज (Air India) तक ग्रुप का कारोबार है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टाटा की 17 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जबकि ग्रुप की करीब 100 सब्सिडियरी फर्में हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

सबकुछ होने के बाद भी रतन टाटा को एक चिंता सताती है, जिसका उन्होंने खुद जिक्र किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मैनेजर शांतनु के स्टार्टअप Goodfellows की ओपनिंग पर उन्होंने अपना दर्द बयां किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उन्होंने कहा था, 'अकेलेपन का एहसास जब तक आप अकेले रहने को मजबूर नहीं होते तब तक नहीं होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

85 वर्षीय बैचलर ने कहा, 'जब तक आप वास्तव में बूढ़े नहीं होते, किसी का बूढ़ा होने का मन नहीं करता.' 

Pic Credit: urf7i/instagram

Ratan Tata न केवल एक सफल बिजनेसमैन बल्कि बेहद दरियादिली शख्सियत भी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram