4 जून को नतीजे, देखते वक्त बरतें ये 10 सावधानियां... पानी रखें पास, अरबपति का Post Viral 

22 May 2024

By: Business Team

देश में लोकसभा चुनाव जारी है और इसके 5 चरण की वोटिंग हो चुकी है और अभी दो चरण बाकी हैं.

Lok Sabha Election 2024 के नतीजे का ऐलान 4 जून को किया जाना है.

इस बीच अरबपति हर्ष गोयनका ने चुनावी नतीजे टीवी पर देखते समय कुछ खास सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

आरपीजी ग्रुप के मालिक हर्ष गोयनका ने इसे लेकर अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में टीवी देखते हुए एक शख्स की तस्वीर शेयर की है और पहली सेफ्टी बताते हुए लिखा है, 'हल्का नाश्ता करके ब्लड प्रेशर की दवा ले लें.'

लोकसभा चुनाव के नतीजे देखते समय  Sorbitrate के साथ ही एक बोतल ठंडा पानी भी अपने पास रखकर ही बैठें.  

चौथी सलाह उन्होंने दी है कि TV की आवाज को कम रखें, वहीं पांचवीं अपने परिवार के सदस्यों या मित्रों को जरूर अपने पास बैठाएं.

इसके अलावा उन्होंने ठीले सूती कपड़े पहनने और नतीजे देखते समय कूलर या एयर कंडीशन (AC) को चालू रखने का सुझाव दिया है.

Harsh Goenka ने कहा है कि जैसे-जैसे नतीजे आएं गहरी सांसे लेते रहें, साथ ही बीच-बीच में मुस्कुराते भी रहें.

उन्होंने कहा कि संसार माया है, इसका हमेशा स्मरण करते रहें... क्योंकि आएगा तो मोदी है.

उनका ये एक्स पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और इसे खबर लिखे जाने तक महज दो घंटे में ही 26000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.